संवाददाता-भूनेश्वर केवट
*पंचों और ग्रामीणों ने लगाया सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप*।
मंडला – मध्य प्रदेश सरकार चाहे कितने ही दावे करले पर जमीनी हकीकत से अपना मुंह मोड नहीं सकती लाख बार सूबे के मुखिया बोलें की भ्रष्टाचार की जड़ें काट दी जायेंगी परंतु आज भी भ्रष्टाचार किस तरह हावी है हम आपको दिखाते हैं इसकी बानगी मंडला जिले के नैनपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सकवाह कला में जंहा आज पंच और ग्रामीण मीडिया के सामने सरपंच सचिव के कार्यों में किस तरह भ्रष्टाचार किया गया है उजागर कर दिया 13 पंचों की पंचायत सकवाह कला में 9 पंच ग्रामीणों के साथ होकर 3पंचों और सरपंच सचिव पर मनमानी करने का आरोप लगाया व जितने भी निर्माण कार्य किए गए हैं उन्हें गुणवत्ता हीन बताकर प्रशासन से जांच कराने की बात कही पंचों ने मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाने और अपने लोगों को फायदा पहुंचाने की बात कही पंचों ने बताया कि हम जन सुनवाई में भी दे चुके है पर अभी तक कुछ नहीं हुआ वंही सचिव का कहना है कि ऐंसा कुछ नहीं है ये सब गुटबाजी के चलते हो रहा है।
बाइट – ग्रामीण बाइट – सुमंत झारिया पंचायत सचिव सकवाह कला