गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा।ग्राम हथोड़ा में 11 मई से प्रारंभ होने वाली जगदगुरू रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा एवं 251 कुंडीय महायज्ञ के आयोजन की तैयारियां चल रही है। आयोजन को लेकर रविवार को श्री महंत राम मनोहर दास महाराज एवं राजा महाराज के नेतृत्व में नगर में पीले चावल सहित आमंत्रित किया गया। यह आयोजन 11 मई से 20 मई तक चलेगा इस आयोजन में प्रतिदिन राम महायज्ञ प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा एवं रामायण प्रवचन शाम 4 बजे से 7बजे तक आयोजित होंगे। बारिश के मौसम देखते हुए कथा स्थल का स्थान पहले ही बदला जा चुका है। गत दिबस जिलाधीश उमाशंकर भार्गव व पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला की उपस्थिति में नौलखि खालसा के श्रीमहंत राममनोहर दास महाराज व हतोड़ा हनुमान मंदिर के महंत राजा महाराज के सानिध्य में आयोजन समिति की बैठक सम्प्पन हुई थी। जिसमें संपूर्ण आयोजन के विषय में विस्तार से चर्चा हुई जिलाधीश ने जल व्यवस्था के लिए 25 टैंकर उपलब्ध कराने के लिए कहा साथ ही विदिशा से दो फायर ब्रिगेड गाड़ी के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के लिए विदिशा जिले से पीडब्ल्यूडी के सहयोग से करीब ढाई सौ वेरीगेट्स उपलब्ध कराने को भी कहा ओर तत्काल उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित भी किया साथ ही जिलाधीश पुलिस अधीक्षक ने कहा की प्रशासनिक रूप से जो भी व्यवस्थाएं लगेंगी उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कथा स्थल व यज्ञ स्थल की दूरी अधिक है साथ ही मौसम की स्थिति व बरसात के होने की संभावना को देखते हुए कथा स्थल को परिवर्तित करके यज्ञशाला के समीप किया गया है। नगर में हो रहे इतने बड़े आयोजन को लेकर सामाजिक व्यापारिक संगठन भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।