गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
विदिशा, दिनांक सात मई 2023
अखिल भारतीय रविदास वंशीय समाज का एक दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को विदिशा के रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया था। श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ संगठन की जिला इकाई के द्वारा आयोजित उपरोक्त परिचय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि समाज में इस प्रकार के परिचय सम्मेलन होने की अच्छी शुरूआत है। गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री जी सदैव चिन्तित रहते है। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के विभिन्न प्रावधानों में संधोधन कर अब आवश्यक सामग्री के स्थान पर वधु के बैंक खाते में सीधे 49 हजार रूपए जमा कराए जा रह है इस सबके पीछे सरकार की मंशा है कि वर-वधु स्वेच्छा से अपनी आवश्यक सामग्री के साथ-साथ स्वरोजगार व्यवसायों पर उपरोक्त राशि को व्यय करें। पूर्व में सामग्री दी जाती थी जिसमें अनेक प्रकार की शिकायते दाम्पत्य परिवारों के माध्यम से प्राप्त हो रही थी इन सबको दूर करने की पहल की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि परिचय सम्मेलन कार्यक्रमों के माध्यम से फिजुली खर्च बचता है उन्होंने सजातीय बंधुओं से आग्रह किया कि डॉ बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण कर हम समाज और परिवार के साथ-साथ प्रदेश को आगे बढाने मेंं अपना योगदान दें। उन्होंने युवक-युवतियों से आव्हान किया कि वे खूब मेहनत कर अपने उद्धेश्यों की प्राप्ति करें। राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए खासकर लड़कियों के लिए हर प्रकार की शिक्षा निःशुल्क मुहैया कराए जाने के प्रबंध प्रदेश में क्रियान्वित किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के उपरांत लाड़ली बहना योजना का संचालन कर बेटियों और महिलाओं के सम्मान में आशातीत वृद्धि की है जो सामाजिक सरोकार के परिवर्तन की धूरि बनती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन से प्रेरणा होकर समाज में फैली विषमताओं को दूर कर सबको एक सूत्र में पिरोए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में प्रदेश के रहवासियों को अधिक से अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारो के सापेक्षित परिणाम परलिक्षित हो रहे है उन्होंने बताया कि कोरोना काल में मध्यप्रदेश में किए गए प्रबंधों की प्रशंसा चहुंओर हुई है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के मामले में मध्यप्रदेश देश में अव्वल राज्य होने को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश में हर गरीब के इलाज हेतु बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिले इस ओर राज्य सरकार कृत संकल्पित है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार इत्यादि के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। वे सदैव गरीबो किसानो के दुःख दर्द को दूर करने के लिए चिन्तित रहते है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने आयोजन समिति के द्वारा किए गए प्रयासो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए समिति के सभी सदस्यों एवं आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि सभी वर्गो में इस प्रकार की पहल होनी चाहिए। स्वेच्छा से लडका लडकी एक दूसरे को पसंद करने के लिए किए जा रहे इस प्रकार की पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों के माध्यम से हम फिजुल खर्चो को बचा सकते है संवाद और परिचय के लिए इस प्रकार के सम्मेलन अनुकरणीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के द्वारा बेटियों और महिलाओं के उत्थान और सर्वागीण विकास के लिए किए गए प्रबंधो, योजनाओं, कार्यक्रमों पर गहन प्रकाश डाला। कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री श्री रघुवीर सिंह सूर्यवंशी, जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन के अलावा अन्य अतिथियों ने सम्बोधित किया।
परिचय सम्मेलन के शुभांरभ पल को अहिरवार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश सूर्यवंशी, संभागीय अध्यक्ष श्री महाराज सिंह सूर्यवंशी तथा संत शिरोमणि रविदास महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश राठौर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री सूरज केरो, प्रदेश अध्यक्ष श्री बारे लाल अहिरवार ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बेहिचक परिचय देकर युवतियों ने वाहवाही ही नही लूटी बल्कि समाज की जागरूकता और प्रगति के क्षेत्र में महिलाओं के बढते कदमो को रेखांकित किया है। अतिथियों द्वारा युवक-युवतियों को हार्दिक शुभकामनाएं अभिव्यक्त करते हुए सुखद भविष्य की कामनाएं की है।
इस अवसर पर शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा परिचय सम्मेलन आयोजन एवं सम्मान समारोह अधिवेशन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अहिरवार के अलावा श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ विदिशा के जिलाध्यक्ष श्री रामकरण अहिरवार, जिला महामंत्री श्री संतोष अहिरवार (पेन्टर), कोषाध्यक्ष श्री तेजराम अहिरवार, महा सचिव श्री पंकज अहिरवार के अलावा अन्य प्रतिनिधि, पार्षदगण सजातीय बंधु तथा युवक-युवतियों और उनके अभिभावकगण मौजूद रहें।