रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। पुलिस मुख्यालय एवं डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देश पर नर्मदापुरम संभाग के आईजी इरशाद वाली के निर्देश पर जिले के सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी द्वारा फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है। इसी तारतम्य में इटारसी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर कोतवाली टीआई रामस्नेही चौहान, पथरोटा टीआई संतोष सिंह चौहान , फ्लैग मार्च निकालते दिखाई दे रहे हैं । आपको बता दें कि डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देश पर संभाग के आईजी इरशाद वली के निर्देश पर अनुविभागीय स्तर पर एसडीओपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सहित पुलिस बल शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। और शांति और सुरक्षा बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं।