गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा घटना दिनांक 29/04/2023 को हरगनाखेड़ी देशी शराब दुकान के सामने आयसर ट्रक क्र. UP 75 BT6461 के ड्राईवर रणवीर उर्फ गेंदे यादव निवासी गहू का पुरा जिला भिंड की चाकू मारकर हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की दि. 29/04/23 को फरियादी को राहुल यादव पिता निवासी पंचपीर वासोदा ने रिपोर्ट की थी कि शाम करीब साढ़े सात आठ बजे के बीच एक व्यक्ति ने रणवीर उर्फ गेंदे यादव को चाकू से मारकर घायल किया था जिसकी अस्पताल बासोदा में मृत्यु हो गई थी पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूध्द अफ.क्र. 212/23 धारा 307,302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया था घटना उपरांत अधीक्षक महोदय श्री दीपक शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गंजबासोदा शहर को आरोपी की गिरफ्तारी तथा गंभीरता पूर्वक विवेचना करने हेतु मार्ग दर्शन कर आवश्यक निर्देश दिये गये अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गंजबासोदा मनोज मिश्रा के नेतृत्व में लगातार विवेचना करते हुए गवाहों के बताये गये हलिये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल की पहचान तथा सीसीटीव्ही फुटेज तथा वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर सिरोंज निवासी कान्ता सेनी पिता रामसिंह सैनी उम्र 30 साल निवासी गोवर्धन गार्डन इमलानी रोड सिरोज को गिरफ्तार किया गया। पटना में प्रयुक्त हथियार चाकू तथा मोटर साईकिल लाल रंग की सीटी 100 एवं घटना के समय पहनी गई शर्ट जप्त की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही आरोपी कान्ता सैनी हरमनाखेड़ी शराब दुकान से कई दिनों से शराब ले जाकर
सिरोंज में ईंट भट्टो पर बेचता है घटना दिनांक को भी वह शराब लेने आया था रास्ते में ट्रक ड्राईवर से उसका विवाद हुआ और हरगनाखेड़ी शराब दुकान के सामने रोककर उससे आपस में विवाद किया उसी विवाद के दौरान दोनो की झड़प हुई और आरोपी ने
ड्राईवर गेंद उर्फ रणवीर यादव को चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गया और आरोपी लाल रंग की सीटी 100 गाड़ी से सिरोंज तरफ भाग गया। मुखबिरों की सूचना एवं साक्षियों के कथनों व इलेक्ट्रानिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर विवेचना में आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य प्रामाणिक होने से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का नाम कान्ता सेनी पिता रामसिंह सैनी उम्र 30 साल निवासी गोवर्धन गार्डन के पास इमलानी रोट सिरोंज
जस सामान 01 घटना में प्रयुक्त चाकू
घटना के समय पहनी हुई शर्ट
घटना में प्रयुक्त सीटी 100 मोटर साईकिल
सराहनीय भूमिका आई.एन.एफ. कुंवर सिंह मुकाती, एसएसपी प्रकाश भिलाला, एसएसपी दुर्ग सिंह रघुवंशी, प्रजार 493 राजेन यादव, प्रभारी 117 भूपेंद्र चौबे टाइप 131 वीरेंद्र सिंह प्रजार 103 अमित सक्सेना, आर.एस. 269 सौरभ दीक्षित रु। 450 सरमन साहू, बार लायक सिंह तोमर रु. 623 आशीष यादव।