गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा आज पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव माननीय निशंक कुमार जैन संहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पश्चिम मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक के गंज बासौदा आगमन पर उनका स्वागत किया एवं गंज बासौदा रेल्वे स्टेशन के विकास हेतु मांग पत्र देकर ज्ञापन एवं संवाद के माध्यम से जनसुविधाओं की मांग रखी नगर एवं आसपास के निवासियों द्वारा षिक्षा
अध्यक्ष हेतु छात्र छात्राओं द्वारा अप डाउन किया जाता हैं एवं अप-डाउनर्स व्यापारी किसानों एवं आम यात्रियों की मांग को ध्यान रखते हुये गंजबासौदा रेल्बे स्टेशन पर टेªनों के स्टापेज एवं निम्न मांग की हैं
गाडी संख्या 12183/12184 भोपाल प्रतापगढ एक्सप्रेस गाडी संख्या 13025/13026 हावडा भोपाल एक्सप्रेस गाडी संख्या 11703/11704 रीवा इन्दौर एक्सप्रेस गाडी संख्या 22129/22130 प्रयागराज लोकमान्य तिलक तुलसी एक्सप्रेस गाडी संख्या 01922/01921 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी टू पूणे स्पेशल एक्सप्रेस के स्टापेज गंज बासौदा रेल्वे स्टेशन पर किये जावे
विध्यांचल एक्सप्रेस को हबीबगंज रेल्बे स्टेशन तक बढ़ाने की स्वीकृति दी जावे
बरेठ एवं पवई स्टेशन पर बिलासपुर एक्सप्रेस का स्टापेज कराने की स्वीकृति दी जावे
गंजबासौदा रेल्बे माल गोदाम से एल.बी.एस.कॉलेज वाला रोड़ एवं अण्डर पास की पुलिया तक
रोड निर्माण कराया जावे
रेल्बे पुल को Circulation एरिया में उतारने की स्वीकृति दी जावे
कर्मचारियों के आवास कई वर्ष पुराने होने से जर्जर अवस्था में हैं इन्हे तोडकर नवीन आवास का
निर्माण कराया जावें रेल्वे परिसर में सार्वजानिक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जावें
प्लेटफार्म नम्बर 4 पर टीनशेड का निर्माण एवं पर्याप्त पेयजल व्यवस्था कराई जावें।
प्लेटफार्म नम्बर 1 एवं 2 पर ( आगे एवं पीछे तरफ) टीनषेड का निर्माण कराया जावें ।
मालगोदाम के प्लेटफार्म को सुव्यवस्थित पूर्ण निर्माण कराते हुये टीनशेड एवं रोड़ का निर्माण कराया जावें ।
मालगोदाम के प्लेटफार्म पर पेयजल की व्यवस्था की जावें ।
रेल्वे कॉलोनी ( पूर्वी एवं पश्चिमी ) के रोड़ का डामरीकरण कराया जावें ।
आरक्षित टिकिट खिड़की का समय बढाया जावे ।
प्लेट फार्म नम्बर 1 2-3 एवं 4 पर कोच की स्थिति जानने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाये जावे ।
गंजबासौदा रेल्बे स्टेशन के मालगोदाम को राउखेडी रेल्बे स्टेशन के पास स्थानांतरित किया जावे क्योंकि नवीन कृषि मंडी बरेठ रोड़ कालीपठार पर संचालित हो रही है राउखेड़ी स्टेशन से नवीन कृषि मंडी की दूरी लगभग 2-3 कि.मी. होगी जबकि गंजबासौदा मालगोदाम से नवीन कृषि मंडी की दूरी लगभग 8-10 कि.मी. होगी
निम्न मांगो का प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं पूर्व विधायक माननीय निशंक कुमार जैन ने ज्ञापन का वाचन किया उनके साथ रामकिशन दुवे विकास शर्मा सुनील बाबू पिंघले नेता प्रतिपक्ष जगदीश व्यास सतीष कटारे मनीभाई अहिरवार जोहब हसन बंटी मेहता अंसार मंसूरी विकास सेन मिथुन पालीवाल विनोद जैन शरद शर्मा सौरभ दुवे यश मिश्रा आदिल खान रिषी जैन आकाष राजपूत हर्ष शर्मा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे उक्त जानकारी बी.डी.शर्मा ने दी