रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज जिले के परासिया स्थित सी.एम.राईज स्कूल भवन के चिन्हित स्थल के साथ ही स्कूल भवन के अन्य कक्षों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली। उन्होंने पुराने भवनों को डिस्मेंटल करने और विद्यार्थियों के लिये उपयुक्त कक्षों की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने एल.ई.डी.के माध्यम से स्मार्ट क्लास की जानकारी ली और ई-लाईब्रेरी पाठशाला से पढ़ाने की प्रक्रिया का व्यवहारिक रूप से परीक्षण भी किया । उन्होंने एसडीएम कार्यालय भवन के प्रस्तावित स्थल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र निगम, तहसीलदार श्रीमती सविता यादव, नायब तहसीलदार श्रीमती अनुकृति मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री रविकांत उके, अन्य अधिकारी, सी.एम.राईज स्कूल के प्राचार्य श्री अवधेश वर्मा, शिक्षक-शिक्षिकायें और हल्का पटवारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बैठक में एसडीएम को निर्देश दिये कि उनके अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले नगरीय निकायों और जनपद पंचायत में पटवारियों के माध्यम से कुंये, बावड़ी व बोरवेल का सर्वे करायें तथा क्षतिग्रस्त, बिना पैराफिट व जाली के कुंये और बावड़ी में पैराफिट बनवाने के साथ ही जाली लगवायें एवं अत्यंत क्षतिग्रस्त कुंये और बावड़ी का अच्छी तरह से भराव करायें जिससे कोई दुर्घटना नहीं हो सके । इसी प्रकार खुले बोरवेल को भी बंद करायें । उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के माध्यम से क्षतिग्रस्त कुंये और बावड़ी व खुले बोरवेल की जानकारी मिलती है तो इस पर भी समुचित कार्यवाही करें । उन्होंने आम जन से भी क्षतिग्रस्त कुंये और बावड़ी व खुले बोरवेल की जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है जिससे दुर्घटना से बचा जा सके । उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र की महिलाओं की अनंतिम सूची में शामिल सभी महिलाओं के बैंक खातों में आधार लिंकिंग और डी.बी.टी.कराया जाना सुनिश्चित करें । बैठक में एसडीएम श्री निगम ने पटवारियों के माध्यम से कुंये, बावड़ी व बोरवेल का सर्वे कराये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।