ग्राम पंचायत खुलरी में पुस्तकालय प्रारंभ
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने अपने चॉवरपाठा जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत खुलरी में जन जागृति पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस पुस्तकालय में यहां के विद्यार्थी, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, आकर पढ़ाई कर सकते है। यहां उनके लिये पर्याप्त पुस्तकें, किताबें, बैठक व्यवस्था, लाइट, पंखे आदि की व्यवस्था की गई है। यहां मौजूद विद्यार्थियों से कलेक्टर सुश्री बाफना ने चर्चा की व विद्यार्थियों के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के बारे में पूछा।
स्थानीय सरपंच द्वारा यहां के विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं इसमें पुस्तकालय कक्ष में आकर्षक वॉल पेंटिंग, प्रेरणादायी कथन शामिल है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों को अध्ययन से सम्बन्धित हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।
चर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी रूचि के विषय बतायें। उन्होंने रेल्वे, बैंकिंग, पुलिस, एमपीपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की बात कही। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि उनकी तैयारी में आवश्यक सभी अध्ययन सामग्री यहां नि:शुल्क उपलब्ध है। वे यहां आकर इसका लाभ ले सकते हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुनीता खण्डायत, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विदित है कि ज़िले के हर जनपद के गाँवों में जन जागृति पुस्तकालय प्रारम्भ किए जा रहे हैं। ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िला परिवहन अधिकारी डॉ जितेंद्र शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।