नागपुर हाईवे पर छिंदवाड़ा से उमरानाला जाते हुए बाइक सवारों अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी एवं कार सवार मौके से फरार हो गया घायलों ने कार का नंबर नोट किया कार क्रमांक है एमपी 28 सीबी 7267 कार सवार मौके से फरार हो चुका है घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है तीनों घायल गंभीर रूप से घायल है तीन में से एक 14 साल का बच्चा भी है घायल मेघाश्याम उसने कर पिता रमेश कुशीनगर पीयूष उसने कर पिता राधेश्याम को स्नेह कर और मुकेश घर से पिता अशोक खर्चे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*