रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत नर्मदापुरम के वार्डो में कैम्प लगाकर महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन फॉर्म पोर्टल पर दर्ज किये जा रहे है विभिन्न वार्डो के अतिरिक्त नगर पालिका कार्यालय में भी महिलाओं के समग्र की ekyc की जा रही है। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत नर्मदापुरम में लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ से आज तक लगभग 15788 महिलाओं के आवेदन पोर्टल पर दर्ज किये जा चुके है। एवं आज दिनांक 30-04-2023 में 329 फॉर्म पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किये गए। शहर के जिन वार्डो में कैंप लगाए गए थे, उन वार्डो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 33 वार्डो के वार्ड मोहर्रर द्वारा लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं का सत्यापन verification का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया हे। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को योजना का लाभ पहुंच सके इसके लिए घर घर जाकर सत्यापन का कार्य भी किया जा रहा हे l नगरपालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा हे एवं कैंपो में जाकर निरिक्षण भी किया जा रहा है l शहर के वार्डो में लाडली बहना योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ,कलेक्टर नीरज सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा प्रतिदिन लाड़ली बहना योजना की समीक्षा की जा रही है। आज अंतिम दिवस ही लाडली बहना योजना फार्म भरने का।