रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” के 100 एपिसोड 30 अप्रैल दिन रविवार को पूरे हुए, इस दौरान नर्मदापुरम विधानसभा के नर्मदापुर मण्डल में शक्ति केंद्र क्रमांक 01 के बूथ नम्बर 112 अंकिता नगर के प्रथमेश्वर मंदिर प्रांगण 100वा संस्करण सुना गया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ का 100वा संस्करण हर भारतीय के लिए एक खास पर्व की तरह रहा, देश के साथ साथ विदेशों में भी पीएम के ‘मन की बात’ को लोगो ने सुना और बड़ी बड़ी हस्तियों ने सुनने के बाद ट्वीट कर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित की।
‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मन की बात’ कोटि-कोटि भारतियों के मन की बात है. उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है. 3 अक्टूबर 2014 को दशहरे के पावन पर्व के दिन हमने ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू की. मन की बात में देश के कोने-कोने से लोग जुड़े. हर आयु-वर्ग के लोग जुडे़। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया. जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. ‘मन की बात’ मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है।
बूथ नम्बर 112 पर इस दौरान मुख्य रूप से भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत,जिला मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, मण्डल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल, बूथ अध्यक्ष अनिल मिश्रा, महामंत्री रणजीत सिंह ठाकुर, बी एल ए जितेन्द्र शर्मा, विशाल दीवान, अनिल लौवंशी, सुनील लौवंशी, अभिषेक गुरु, मिलन सराठे, कुँअर सिंह यादव, आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।