जिला ब्यूरो चीफ मयंक जैन
जबेरा- परम पूज्य आचार्य श्री 108 आर्जव सागर जी महाराज चार मुनिराजो सहित ससंघ श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान है।नगर में धर्म प्रभावना कर रहे हैं। पूज्य आचार्य श्री के पावन सानिध्य में सुबह से ही नित्य प्रतिदिन पूजन अभिषेक उपरांत मंगल प्रवचन लाभ सकल दिगंबर जैन समाज को प्राप्त हो रहा है। आचार्य श्री द्वारा प्रति दिन आर्जाव वाणी पर सोशल साइट्स द्वारा ऑनलाइन क्लास प्रवचन ऑनलाइन पाठशाला के माध्यम से भी जबेरा सहित अन्य जगहों के लोग धर्म लाभ ले रहे है। आचार्य श्री आर्जब सागर जी महाराज के द्वारा शाकाहार फास्ट फूड आदि के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से टेली फिल्म दिखाकर लोगों को शाकाहार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।दोपहर में धार्मिक क्लास भी लगाई जा रही है। शाम को आचार्य भक्ति के उपरांत आचार्य श्री की महाआरती ब ब्रह्मचारिणी दीदी द्वारा शाम को संगीतमय आरती,पाठशाला के उपरांत भक्तांबर पाठ, दीप प्रज्वलन आदि धार्मिक क्रियाएं संबंधी कराई जा रही हैं। आचार्य श्री के नगर में विराजमान होने से सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा सहित जबेरा नगर वासियों को भी धर्म लाभ मिल रहा है।