कटनी। गर्मी के मौसम में दूषित खाद्य पदार्थों से फैलने वाली बीमारियों की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी से खाद्य पदार्थों के नमूना संग्रहण और जांच के संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है। जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गत 6 माह में खाद्य पदार्थों के 174 नमूनों को संग्रहित कर उनकी जांच कराए जाने की जानकारी दी है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने निरंतर कार्यवाही जारी रखने निर्देशित किया है।
*8 प्रकरण सक्षम न्यायालय में*
बाजार में खराब मावे की मिठाई के विक्रय संबंधी मीडिया रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन से इस संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के परिपालन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि विगत 6 माह में खाद्य पदार्थों के नमूना संग्रहण और निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें अब तक मिठाइयों के 26 , खोवा के 11, घी के 12, दूध के 15, पनीर के 5, अन्य दुग्ध उत्पाद के 10 और अन्य खाद्य पदार्थों के 95 नमूने सहित कुल 174 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। जिनमें से 40 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है तथा 8 प्रकरण सक्षम न्यायालय में दायर किए गए हैं।
*35 हजार का अर्थदंड*
इन प्रकरणों में से माननीय न्यायालय द्वारा 4 प्रकरण में 35 हजार रूपए का अर्थदंड आरोपित किया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य पदार्थों की निरंतर जांच कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है।