अभी-अभी पटोहा जमुनिया के बीच पड़ने वाली पुलिया के पास बाइक सवार चालक पुलिया के नीचे असंतुलित होकर गिर गए जिससे एक महिला,और बच्ची एवं मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटें आई जिन्हें रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,,।
बताया जाता है कि वाहन क्रमांक वाहन क्रमांक एमपी 21एम डी 7483 चालक अपने परिजनों को लेकर मुहास जा रहे थे तभी अचानक असंतुलित होकर वाहन एक नीचे जा गिरा जिससे वाहन चालक और मोटरसाइकिल सवार लोगों को अंदरूनी चोटें आई जिन्हें एंबुलेंस की मदद से रीठी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,,,।
हरिशंकर बेन