रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर एवं केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा क्रमांक-एक में प्रथम एवं द्वितीय पाली की संयुक्त विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में विद्यालय के प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर ने 7 नवंबर 2022 को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की जानकारी दी और वर्तमान सत्र के लिए शैक्षणिक, इन्फ्रास्ट्रक्चरल, वित्तीय एवं प्रशासनिक रूपरेखा प्रस्तुत की । समिति ने प्रसाधन नवीनीकरण, फर्नीचर खरीदी, बिल्डिंग पुताई आदि के प्रस्ताव पारित किये, जिनका अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा अनुमोदन एवं अनुमति प्रदान की गई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने विद्यालय के कक्षा चौथी के छात्र मेहुल कुमार नागेश द्वारा बनाई गई विद्यालय की प्रतिकृति का अवलोकन किया और भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बैठक में सभी सदस्यों को सत्र 2022-23 की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की गई, जिसके साथ ही विद्यालय प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर ने आगामी सत्र की कार्ययोजना प्रस्तुत की । बैठक में प्रमुख रूप से नगर के डॉ.श्रीपाद आरोनकर, डॉ.विवेक नागपुरे, डॉ.सी.एम.गेडाम ने विद्यालय विकास के लिए सुझाव देते हुए अपनी सक्रिय भागीदारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री देवेन्द्र तिवारी, श्री बिपिन झा, श्री प्रकाश कोष्टा, श्रीमती पुष्पा नायडू तथा श्रीमती नीति चौहान उपस्थित थे । बैठक का धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रकाश कोष्टा द्वारा किया गया ।