कटनी के विकास खण्ड रीठी में कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में और रिसर्च एसोसिएट सुदीप शहाने के निर्देशन में राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रचार – प्रसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र सोनाली ताम्रकार, पूर्णाश राय, मेघा पाण्डेय, सत्यम चौधरी, विनिता यादव, राहुल कुशवाहा, गोकुल यादव, रामानंद साहू ,सरजू प्रसाद द्वारा विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत सैदा में नवीन नवाचार के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कर आम जनता को लाडली बहना योजना के विषय में समग्र आई डी ,केवाईसी, डी बी टी इनेबल्ड खाता, आधार से लिंक, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।