रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ नर्मदापुरम के संरक्षक श्री फत्या मानकर के संरक्षण में मध्यप्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष का निर्वाचन आज शुक्रवार 28 अप्रैल को सर्वसम्मति से हुआ। जिसमें युवा ऊर्जावान श्री गजेन्द्र सिंह जाटव को जिलाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर श्री गजेन्द्र सिंह जाटव का मिठाई एवं फूल माला से श्री अमन चौहान, दिनेश प्रधान, तुषार मौर्य, चन्द्रशेखर बाथरे, राजेन्द्र डाले, तोप सिंह, राजकुमार पटेल,दिलीप परतें, रामसिंह मर्सकोले, कैलाश यादव, युवराज हल्वा,दुबे जी,गोरेले जी, श्याम सिंह तारे, सुमित भाटी, ओम प्रकाश सोनी, संतोष मंडलोई , विष्णुकांत कौशल, रितेश पाॅंडूरे, संतोष ठाकुर, गुलाब सिंह उइके समस्त राजस्व निरीक्षक गण, श्री हीरुकुमरे नायब तहसीलदार डोलरिया, नायब तहसीलदार श्री तीर्थलाल इरपाचे एवं चेनमेन गिरधारी लाल यादव, राकेश एवं राजस्व परिवार के कर्मचारी गणों द्वारा स्वागत अभिनन्दन कर बधाई दी गई।