गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा आज इमला धाम मोनी बाबा आश्रम पर सीताराम प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ साथ ही रामकथा के लिए विशाल डकलश यात्रा निकाली गई करौंदा से प्रारंभ हुई कलश यात्रा बड़ी संख्या में सिर पर कलश माला श्रीफल नारियल आदि लेकर इमलाधाम की ओर प्रस्थान किया इस अवसर पर घटेरा के पूज्य महंत जी ,मुरादपुर के महामंडलेश्वर मदन मोहन दास जी महाराज, श्री हरिहर दास मोनी महाराज जंगललिया आश्रम के हनुमान दास जी महाराज नूरपुर धाम के बालक दास जी महाराज के सहित अनेक संतों की उपस्थिति कलश यात्रा में रही कलश यात्रा के उपरांत सात दिवसीय राम कथा का प्रारंभ हुआ कथा महत्व को समझाते हुए पंडित केशव गुरु जी ने कहा श्री रामजी ने वास्तविक प्रजातंत्र की स्थापना की मानस में उल्लेख है सरजू नदी पर चारघाट थे गऊघाट जहां पशु पक्षी जल लेते हैं पनघट जहां माताएं बहने जल आदि के लिए जाती है राजघाट जहां राजवंश के ही लोग स्नान आदि करते थे एवं नागरिक घाट जहां पर अयोध्या के नागरिक अपना कार्य संपन्न करते थे लेकिन जैसे ही राम जी ने अयोध्या की गद्दी पर विराजे नागरिक घाट राजघाट को एक कर दिया जहां अयोध्या का नरेश स्नान करेगा वही अयोध्या की छोटी-छोटी प्रजा भी वही स्नान करेगी रामजी ने सभी को आत्मसात किया है उन्होंने सोचा केवल अयोध्या में रहने से रामराज्य आगे नहीं बढ़ेगा तो अयोध्या से निकलकर सबसे पहले सबसे छोटे लोग भील आदि के बीच में प्रवेश किया केवल मनुष्य को अपनाने से ही सब का कल्याण नहीं होता इसलिए रामजी ने आगे चलकर जटायु को भी स्वीकार किया जटायु राम जी का भक्त है यह राम जी ने तो रावण के भाई विभीषण को भी स्वीकार किया है रामकथा का उद्देश्य है कि सभी सब के कल्याण के लिए कार्य करें राम कथा मानव जीवन की आचार संहिता है इसका अनुसरण करके हम मानव धर्म को अच्छी प्रकार से निर्वहन कर सकते हैं इस अवसर पर इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश जादोन जी पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी निर्वेश मैना जी के साथ ही शिवम् तिवारी लालू सिंह रघुवंशी प्रेम सिंह रघुवंशी रामकरण सिंह बरखेड़ा लखन सिंह करौंदा चरण सिंह गजनई आदि जगह से भी श्रद्धालुओं ने राम कथा की आरती संपन्न की।।