कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद की संवेदनशीलता की वजह से जिले में दुर्घटना आदि के मामलों में पात्रतानुसार पीडि़त परिजनों को 24 घंटे के भीतर आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है। श्री प्रसाद द्वारा सभी अधिकारियों को इस प्रकार के प्रकरणों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए त्वरित सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गये है।
ऐसे ही विजयराघवगढ़ तहसील के ग्राम पिपरिया निवासी दस वर्षीय बालक अरूण पटेल की 24 अप्रैल को खेलते समय नदी के बेल्हा घाट में पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर मृतक अरूण के पिता रवि पटेल को राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6 क्रमांक 4 के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि प्रदान की गई।