रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
*एस एसओ की लापरवाही से जा सकती थी बिजली कर्मचारी की जान बाल-बाल बचा बिजली कर्मचारी*
शिकारगंज क्षेत्र बाबा जागेश्वर नाथ हाउस हेतिमपुर कर्मचारी बिजली बनाने के संबंध में करवनीया गांव में बिजली बनाने राजेश सोनकर उर्फ जंगली 37 वर्ष पिता रामलाल ने पावर हाउस पर सुरेश बिजली कर्मचारी को फोन पर 4:20 पर शिकारगंज फिटर का लाइट ब्रेकडाउन करने को कहा लेकिन एसएसओ ईश्वर चंद्र मौर्य की देखरेख मैं अमरा दक्षिणी का फिटर का लाइट ब्रेक डाउन कर दिया गया
बिजली कर्मचारी जबकि 11000 के हमें पर ऊपर चढ़ने लगा बिजली तार के निकट पहुंचा बिजली कर्मचारी राजकुमार सुनकर को आभास हुआ कि लाइट अभी ब्रेकडाउन है किया गया है इसी उपरांत बिजली कर्मचारी जल्दबाजी में नीचे उतरते समय गिर गया
जब बिजली कर्मचारी ने पर हाउस पर मौजूद एस एसओ ईश्वरचंद से बात किया तो पता चला कि जल्दबाजी में शिकारगंज फिटर का ब्रेकडाउन लेकर 4:20 पर अमरा दक्षिणी का ब्रेकडाउन ले लिया गया था
एस एस ओ की लापरवाही से आज बिजली कर्मचारी राजकुमार सोनकर उर्फ जंगली मौत भी हो सकती थी
*संबंधित अधिकारी* बाबा जागेश्वर नाथ पावर हाउस हेतिमपुर के डिप्टी में मौजूद एस एस ओ ईश्वरचंद मौर्य ने पूछा गया तो बताया कि अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी संपूर्ण रुप से हमारी होती आगे से ऐसा लापरवाही नहीं किया जाएगा