देखिए वीडियों
हम आपको बता दे कि शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम सिलोदा का युवक ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गया,घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मृत्यु हो गई। ग्राम सिलोदा निवासी राहुल पिता सोहनलाल
का 1 दिन पूर्व ही रविवार को विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ था,इसी दौरान कालापीपल रेलवे फाटक के समीप शुजालपुर रोड़ पर बने हुए स्पीड ब्रेकर से जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली निकली राहुल ट्रैक्टर से उछलकर सीधा नीचे आ गिरा।ट्रॉली का पहिया भी राहुल के ऊपर से गुजर गया।वही पर ग्रामीणों के बीच नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार पहुंचे और ग्रामीणों समझाइश देकर जाम खुलवाया साथ ही आश्वासन दिया कि शासन की ओर से जो भी मदद संभव होगी मदद की जाएगी ग्रामीणों ने नगर परिषद पर गंभीर आरोप लगाते बताएं कि नगर परिषद ने बगैर परमिशन के यही बड़े स्पीड ब्रेकर दिए…l
कालापीपल से बबलू जायसवाल की रिपोर्ट