जल सहेली सम्मलेन एवं शामलात शोधयात्रा फॉलोअप वर्कशॉप कार्यक्रम*
हरदा राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर जल सहेली सम्मलेन 24 अप्रैल को झाड़ेली मे हुआ संम्पन्न
राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को जल सहेली सम्मलेन का आयोजन उरमूल खेजड़ी संस्थान के परिसर मे हुआ सम्पन उन्नति विकास शिक्षण संगठन द्वारा यूरोपियन संघ वित्तीय सहयोग से आयोजित होने वाले इस सम्मलेन मे मुख्य अतिथी संदीप खनवालकर निर्देशक इकोसोल, विशिष्ट अतिथि शिशिर पुरोहित, जल सहेली समूह की लीडर गीता बाबरी, बुधि मेघवाल, रामप्यारी, धन्नाराम, दिलीप सिंह, द्वारा पेड़ो मे पानी डालकर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया | मुख्य अतिथि का साफा, तिलक और मोली द्वारा स्वागत किया गया |
उन्नति के दिलीप सिंह ने जल सहेली सम्मलेन के उद्देश्य बारे मे संक्षिप्त जानकारी मे बताया की शामलात शोध यात्रा, के समय जायल व मुंडवा के चालीस तालाबों एवं पारंपरिक जल स्रोतों के प्रबंधन, सुरक्षा एवं संरक्षण का नेतृत्व ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है | उसी अनुभव को अन्य जिलों मे अनुभव बांटने के साथ-साथ शामलात व तालाबों का उन्नत जल प्रबंधन व्यवस्था को जहां पर इस व्यवस्था मे कमी आई है | उस जगह लागु किया जा सके और मुड़वा व जायल ब्लॉकों के तालाबों के बारे मे गहराई से समझने का अवसर मिला जिससे कई प्रकार की समस्याए जल सहेलियों एवं जल लीडरों के माध्यम से पहचानने का प्रयास किया गया, चुनोतियो को उजागर करते हुए समाज, सरकार व प्रशासन से समाधान के लिए मार्गदर्शन व सहयोग की मांग रखी जा सके |
उन्नति के श्रवण लाल ने बताया की आज के सम्मलेन में मुड़वा व जायल ब्लॉक के 42 गावो से 145 जल सहेलियों ने भाग लेकर जल सहेली द्वारा जल प्रबंधन एवं संरक्षण को लेकर किये कार्य अनुभव साझा करते हुए जल सहेलियों ने अपने-अपने ग्राम, जल स्रोतों मे किये जाने वाले कार्य, समस्या समाधान के लिए ग्राम पंचायत तक अपनी पहचान संबधी जानकारी मे दिए गये प्रताव, समस्या, की जानकारी दी गई |
उरमूल खेजड़ी संस्थान के सचिव धन्नाराम ने उन्नति के सहयोग से मरुधर में जल स्वावलबन कार्यक्रम के तहत मुंडवा के पचास गांव और जायल ब्लॉक के तीस गांव मे पारम्परिक जल स्रोतों की वर्तमान स्थिति एवं समुदाय द्वारा प्रबंध व्यवस्था में जल सहेली की भूमिका मह्त्वपूर्ण है क्योंकि पानी के साथ महिलाओं का जुड़ाव हमेशा से रहा है | अगर प्रबंधन व्यवस्था में महिलाएं अपनी पूर्ण भागेदारी निभाने लग जाये इसी कड़ी मे जल सहेली समूह की सक्रीयता होना बहुत जरुरी है | आज के सम्मलेन मे जल सहेली समूह की महिलाओ ने ब्लॉक मुड़वा व जायल ने मिलकर एक संगठन का गठन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य अपने ग्राम स्तर पर शामलात भूमि,तालाब, आदि क़ानूनी पक्षों को समझना है और तालाब,अंगोर,चरागाह से जुड़े मुद्दों पर मिलकर पहल करना व भूमि से जुडी जानकारियों की पड़ताल कर पैरवी करना है |
आज के कार्यक्रम मे टीकूराम,देवराम, आज के इस कार्यक्रम में टीकुराम, देवाराम मुकेश,संतोष,रेखा,पेमाराम,प्रेम, गगनदीप, राजवंती, ज्याना ,विकास, लक्ष्मण, मनोज, भरत, शंकरलाल, पुष्पेंद्र, राकेश,सु कुरखान,आदि ने कार्यक्रम मे सहयोग किया ।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट
`