सिलौंडी में शासन के निर्देश पर घनश्याम नाई के नए प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश सरपंच पंचो संतोष कुमार ,उपसरपंच राहुल राय , मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी अटरसूंमा में जनपद सदस्य माधुरी रवि अवस्थी ,सरपंच सुशील परस्ते ,खम्हरिया बागरी में सरपंच अनिल बागरी एवं दशरमन में
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत राय जी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक अनिल पांडेय जी ,गुड़ा में सुशील साहू ,नेगई में गणेश साहू पूर्व सरपंच के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना* के अंतर्गत हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश कराया ।एवं शुभकामनाये दी। ग्राम दसरमन में आज 42 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रह प्रवेश कराया गया।