कटनी आवश्यकता के अनुसार सुधार करते हुए तकनीकी मानकों का पालन कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराएं। इस आशय के निर्देश सोमवार को रीठी विकासखंड की ग्राम पंचायत घुड़हर में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन अमृत सरोवर एवं सुदूर सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि निर्माण एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निर्माणाधीन अपूर्ण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कराएं। निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत में क्रियान्वित अन्य योजनाओं और गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान लाडली बहना योजना के पात्र महिला हितग्राहियों के शत प्रतिशत आवेदन पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कोई भी पात्र लाडली बहना लाभ से वंचित ना रहे। इस दौरान जनपद पंचायत के सीईओ ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ,मनरेगा प्रभारी आशुतोष खरे, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक कमलेश सैनी, एपीओ अजीत सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।