गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा के ग्राम हतोडा सिरवदा में होने जा रहें *जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी की कथा एवं 251 कुंडीय श्री राममहायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसकी विधिवत रुपरेखा हेतु तृतीय बैठक रखी गयी थी जिसमें बैठक की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कैलाश जी रघुवंशी (मुख्य कथा यजमान ) जगत गुरु श्री रामभद्राचार्य जी द्वारा हनुमान जी महाराज की पूजन से की गई बैठक में यज्ञ एवं कथा को लेकर आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई इसमें श्री पंकज एलिया जी ने ( मुख्य यज्ञ यजमान ) के रूप में सहमति दी, शहर की विभिन्न समाजों द्वारा अलग-अलग दायित्वों का निर्वाह की सहमति दी बैठक में मुख्य रूप से नौलखी मंदिर श्री महंत राममनोहर दास जी, हथोड़ा हनुमान मंदिर कार्यक्रम प्रमुख श्री राजा महाराज , जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्री कैलाश रघुवंशी जी, जिला पंचायत सदस्य श्री पंकज एलिया जी, पूर्व विधायक श्री हरि सिंह जी रघुवंशी, श्री हरि सिंह जी राजपूत (कक्का) , पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह रघुवंशी, श्री देवेंद्र वर्मा जी, श्री गुड्डू अग्रवाल जी, श्री मंकु जी अग्रवाल जी, श्री सुरेंद्र भारद्वाज जी, श्री महेंद्र राजपूत जी, श्री प्रयाग रघुवंशी जी , श्री योगेश त्रिपाठी जी, गौ रक्षा समिति श्री अन्नु महाराज जी, श्री दिनेश शर्मा जी, श्री यशपाल यादव जी ,सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणधीर सिंह जी, सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह रघुवंशी जी, श्री अमर सिंह जी, श्री मुकेश रघुवंशी जी, दिगपाल रघुवंशी जी,राजा रघुवंशी जी, रोहित रघुवंशी जी समस्त क्षेत्रवासिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे