ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आ रहे, कुछ दलालों द्वारा वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर यात्रियों से मनमाने रुपये वसूले जा रहे हैं। रविवार को दर्शन व्यवस्था को लेकर दिल्ली से आए एक परिवार और मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी के बीच विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों और लोगों की समझाइश और पहल पर मामला शांत हो गया। किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस मेें कोई शिकायत नहीं की गई है। इस मामले को मंदिर ट्रस्ट के सीईओ और पुनासा एसडीएम सीएस सोलंकी ने गंभीरता से लेते हुए दो कर्मचारियों पर कार्रवाई की है।
सोनू चौधरी ने बताया कि हम छह लोग दिल्ली से ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आए हैं। हमारे साथ महिलाएं और बच्चे भी हैं। दर्शन के दौरान वहां तैनात कर्मचारियों ने हमारे साथ विवाद और मारपीट की। मंदिर से बाहर आने के बाद भी कुछ लोग हमें धमकाने आए थे। दर्शनार्थी महिलाओं ने कहा कि छह-सात लोगों ने मिलकर मारपीट की है।