हरदा आज दिनाँक 23/4/2023
दिन रविवार को हरदा, हँडिया के बीच तलाई टप्पर
के पास लायन रवि रमानी के
खेत पर मेन रोड़ किनारे,
लायन क्लब हरदा,अम्बर
के वरिष्ठ साथी लायन,
गोविन्द पालीवाल ने अपने
पवित्र,मंगल, पावन हाथों से
पानी की प्याऊ का उद्धघाटन किया। जिससे
राहगीरों, मजदूरों को शुद्ध
ठंडा जल मिल सके। इस
पावन बेला पर , लायन,
रवि रमानी,संजय नंदवाना,
संतोष राजपूत,संतोष पटेल
नये लॉयन अरविन्द जी
अग्रवाल, रमेशकुमार भद्रावले,सीतेश बोहरा,
अध्यक्ष, लायन राजेश गुर्जर
एवं अन्य उपस्थित थे।
आसपास के सभी नागरिकों
एवं बच्चों ने शीतल जल
पीकर आनन्द उठाया। तथा
खुश दिखाई दिये।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट