नवीन शिक्षा सत्र के मद्देनजर कलेक्टर ने आधार पंजीयन सुनिश्चित करने दिए निर्देश
निर्देशों के परिपालन में सभी आधार सुपरवाइजर को जारी हुए आदेश, कहा कोताही बर्दाश्त नहीं
कटनी। प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के कारण आधार केंद्रों में महिलाओं की भीड़ की वजह से शाला प्रवेशी बच्चों के आधार पंजीयन और अपडेशन कार्य बाधित न हों, इसके लिए कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरभ नामदेव द्वारा जिले के सभी आधार सुपरवाइजर को विशेष सतर्कता बरतने निर्देशित किया गया है। जारी निर्देश में सख्त हिदायत दी गई कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार पंजीयन अनिवार्य रूप से किया जाए एवम् इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
*बच्चों का आधार पंजीयन सुचारू रूप से जारी*
विगत दिनों लाडली बहना योजना की वजह से आधार केंद्रों में महिलाओं की भीड़ होने से बच्चों का आधार पंजीयन न हो पाने संबंधी खबरें सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर बच्चों का आधार पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला प्रबंधक ई गवर्नेस को दिए थे। निर्देशों के परिपालन में सौरभ नामदेव जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस द्वारा की गई जांच में पाया गया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार केंद्रों में आधार पंजीयन और अपडेशन सुचारू रूप से जारी है। जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*बिना उचित कारण के वापस न भेजे जाएं अभिभावक*
साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रबंधक ई गवर्नेस द्वारा जिले के सभी आधार सुपरवाइजर को निर्देशित किया है कि नवीन शिक्षा सत्र के मद्देनजर स्कूलों में बच्चों के दाखिले हेतु आधार कार्ड अनिवार्य रूप से आमंत्रित किए जाते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार पंजीयन अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही किसी भी दशा में आधार केंद्र में अपने बच्चे का आधार पंजीयन या अपडेशन कराने आए अभिभावकों को बिना उचित कारण के वापस न भेजा जाए। इस कार्य में कोई भी कोताही न बरती जाए।