गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा — शासकीय प्राथमिक शाला काला पठार में अवकाश के दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अक्षय तृतीया का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया
शाला प्रभारी पृथ्वी सिंह रघुवंशी ने बताया कि सर्वप्रथम श्री गणेश मां सरस्वती लक्ष्मी की पूजन उपरांत बारात लगाई गयी जिसमें दूल्हा बनी रबीना अहिरवार को शाला प्रभारी उठाये हुए थे और बाराती साउंड सिस्टम पर बज रहे गानों पर थिरक रहे थे बारात स्वागत के उपरांत दुल्हन बनी रश्मि अहिरवार और दूल्हा रबीना की बरमाला हुई इसके उपरांत बंधू पक्ष की महिलाओं ने गीत गाये गये और छात्राओं द्वारा बनाई गयी दाल बाटी खिलाकर मिठाई बांटी गयी
शाला प्रभारी प्रथ्वी सिंह रघुवंशी ने कहा कि आज के दिन भगवान परशुराम का अवतार हुआ था साथ ही भगवान विष्णु के चरणों से मां गंगा अवतरित हुई कहते हैं वैशाख के समान कोई मास नहीं सतयुग के समान कोई युग नहीं वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगा जी के समान कोई तीर्थ नहीं उसी तरह अक्षय तृतीया के समान कोई तिथि नहीं है आज का दिन इतना पवित्र माना जाता है कि कोई कार्य करने हेतु कोई शुभ घड़ी शुभ मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है
इस अवसर पर शिक्षक गोपाल दास अहिरवार छात्राएं ज्योति कुशवाहा मोनिका अहिरवार कल्याणी पलक, चंचल कुसुम जान्हवी अहिरवार, सिया हेमलता आदिबासी आदि उपस्थित थे