कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती शीतला पटले द्वारा पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश को निरस्त करते हुये जिले में पदस्थ कलेक्टर, अपर कलेक्टर (विकास) और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य शासकीय कार्यो के सुचारू संचालन के लिये प्रशासकीय दृष्टि से कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती पटले द्वारा जारी कार्य विभाजन आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती पटले के पास दांडिक के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी और राजस्व के अंतर्गत कलेक्टर के साथ ही अन्य विभिन्न दांडिक व अन्य कार्यो का प्रभार रहेगा। अपर कलेक्टर (विकास) श्री पार्थ जैसवाल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और विभिन्न शाखाओं के साथ ही अन्य कार्यो का प्रभार सौंपा गया है। अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया के पास दांडिक के अंतर्गत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, राजस्व के अंतर्गत अपर कलेक्टर और विभिन्न शाखाओं के साथ ही कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार का प्रभार रहेगा। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर को कार्यपालिक दंडाधिकारी, अन्य शाखाओं व कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार व प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुमार जैन को कार्यपालिक दंडाधिकारी, अन्य शाखाओं व कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश कुमार मेहरा को कार्यपालिक दंडाधिकारी, अन्य शाखाओं व कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार तथा संयुक्त कलेक्टर श्री अतुल सिंह को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड छिन्दवाड़ा व नगर दंडाधिकारी छिन्दवाड़ा, राजस्व में उपखंड छिन्दवाड़ा, नजूल अधिकारी नगर छिन्दवाड़ा के कार्य व अन्य कार्य और जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का कार्य सौंपा गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती पटले द्वारा जारी कार्य विभाजन आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री श्रेयान्स कुमट को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड सौंसर, राजस्व में उपखंड सौंसर के कार्य व अन्य कार्य, डिप्टी कलेक्टर श्री श्री मनोज प्रजापति को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड जुन्नारदेव, राजस्व में उपखंड जुन्नारदेव के कार्य व अन्य कार्य, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री प्रभात मिश्रा को अतिरिक्त प्रभार में दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड चौरई, राजस्व में उपखंड चौरई के कार्य व अन्य कार्य, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.आर.पांडे को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड पांढुर्णा, राजस्व में उपखंड पांढुर्णा के कार्य व अन्य कार्य, डिप्टी कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र निगम को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड परासिया, राजस्व में उपखंड परासिया के कार्य व अन्य कार्य तथा सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड अमरवाड़ा व अन्य कार्य एवं राजस्व में उपखंड अमरवाड़ा के कार्य व कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार व अन्य कार्य सौंपे गये है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर (राजस्व) श्री ओ.पी.सनोडिया व अपर कलेक्टर (विकास) श्री पार्थ जैसवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व संयुक्त कलेक्टर श्री अतुल सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री श्रेयान्स कुमट व संयुक्त कलेक्टर श्री आर.आर.पांडे और संयुक्त कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन व डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज प्रजापति को आपस में एक-दूसरे का लिंक आफीसर बनाया गया है।