कटनी ( 21 अप्रैल )- ग्राम पहाड़ी तहसील कटनी निवासी उमादत्त पाठक से धोखाधड़ी करते हुए फर्जी भूमि की रजिस्ट्री करवानें एवं भूमि की राशि का चौंक बाउंस करवाकर पैसे न दिये जाने संबंधी प्राप्त आवेदन को त्वरित संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिला विधिक सहायता अधिकारी कटनी की ओर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र भेजा गया है।
आवेदक उमादत्त पाठक पिता श्री रामफल पाठक निवासी ग्राम पहाडी द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया कि रामकृष्ण परमहंस वार्ड मंगलनगर कटनी निवासी प्रेमनारायण तिवारी पिता भगवत प्रसाद तिवारी द्वारा धोखाघड़ी करते हुए भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवाई गई। श्री तिवारी के खाते में पैसे न होने के कारण भूमि की राशि हेतु जो चौक दिया गया वह बाउंस हो गया एवं प्रेमनारायण तिवारी द्वारा पैसे दने से इंकार किया जा रहा है। आवेदक द्वारा अपनी गरीब परिस्थिति का उल्लेख करते हुए न्यायालयीन प्रकरण चलाये जानें हेतु वकील एवं रजिस्ट्री शून्य कराये जाने की मांग की गई है।
कलेक्टर अवि प्रसाद नें जिला विधिक सहायता अधिकारी को कटनी को संबंधित आवेदक को विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।