रिपोर्टर संतोष चौबे
पन्ना जिले के सिमरिया तहसील क्षेत्र के किसानों ने आज सामूहिक रूप से एकत्रित होकर भारतीय किसान संघ एवं कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पन्ना जिले में ई उपार्जन के माध्यम से उपज की तुलाई का कार्य प्रारंभ है मगर किसानों के चने को नहीं खरीदा जा रहा जिससे किसान परेशान हैं
भारतीय किसान संघ एवं कांग्रेस पार्टी ने उल्लेख किया कि सिमरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत तमाम खरीदी केंद्रों पर किसान अपने चने की उपज को लेकर पहुंचते हैं मगर चने में एक परसेंट टेवड़ा पाए जाने पर माल को रिजेक्ट कर दिया जाता है जिससे किसान हताश और निराश हो जाता है आता शासन प्रशासन से मांग है कि किसानों के लिए एक से दो परसेंट के तेवड़ा को लेकर राहत दी जाए
संवाददाता संतोष चौबे