कटनी अंतर्गत बडे़रा, पिलौंजी, कन्हवारा एवं रोहनिया के विक्रेता के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर प्रकरण की जांच समय माह जनवरी 2023 में विक्रेता अरविंद नामदेव पर अपयोजित राशि की वसली राशि 1 लाख 36 हजार 606 रूपये, माह जुलाई 2022 में पिलौंजी के विक्रता रोहित त्रिपाठी से 1 लाख 60 हजार 766 रूपये, माह अप्रैल 2022 में विक्रता राकेश परौहा से 1 लाख 28 हजार 948 रूपये माह नवंबर 2022 में रोहनिया के विक्रेता हरकेश विश्वकर्मा से 9 लाख 55 हजार 735 रूपये की वसूली निर्धारित की गई थी।