रिपोर्टर संजय पटेल
माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में शाहगंज थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, चौकी प्रभारी नीवां प्रीत पांडेय, दारोगा शिव प्रसाद मौर्या, सिपाही जयमेश कुमार और सिपाही संजय प्रजापति को निलंबित किया गया है। एसआईटी ने कल एसओ समेत सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी ने सख्त एक्शन लेते हुए सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया था। अतीक व उसके भाई अशरफ पर गोली दागने वाले हमलावरों को पुलिसकर्मी पहले पहचानने में चूके और फिर उनकी अंगुलिया अपने असलहे के ट्रिगर तक भी न पहुंच सकीं। जिस तरह बदमाशों ने कुछ ही देर में ताबड़तोड़ गालियां दागीं और उस दौरान सामने खड़े पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।