संवाददाता-भूनेश्वर केवट
मंडल (नैनपुर) – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के द्वारा अब ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया गया है लेकिन अब ट्रेनों की संख्या नैनपुर रेलवे स्टेशन से बढ़ रही है जिसके चलते नैनपुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों देखा जा रहा है कि यात्रियों को काफी आसुविधाएं हो रहे हैं जिसमें यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी के लिए *डिस्प्ले बोर्ड या पूछताछ केंद्र* के लिए रेलवे स्टेशन पर यहां वहां भटकते हुए नजर आते हैं,साथ ही पीने के लिए पानी की बोतले रेलवे कैंटीन में ₹20 दर बेची जा रही है जोकि रेलवे द्वारा संचालित ₹15 में *रेल नीर* (पानी की बोतल) की व्यवस्था नैनपुर रेलवे स्टेशन पर संचालित नहीं की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए *जनता भोजन* (पूरी सब्जी का पैकेट) की व्यवस्था नहीं है जिसके लिए गर्म खाने के लिए यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
*जबलपुर नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को रात्रि में प्लेटफार्म क्रमांक 2 की बजाए platform क्रमांक 1 में स्थानांतरित की मांग*
नैनपुर रेलवे स्टेशन पर रात्रि में इन दिनों देखा जा रहा है कि रात्रि में जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को रात्रि में प्लेटफार्म क्रमांक 2 में खड़ा किया जा हैं जिसके चलते बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों को रैंप से होकर प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर आने में काफी समय एवं असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और यात्रियों की मांग है कि जबलपुर नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को रात्रि में रेट फॉर्म क्रमांक 2 की बजाय प्लेटफार्म क्रमांक 1 में खड़ा किया जाए।
*रेलवे टिकट काउंटर को अन्य स्थान में स्थानांतरित करने की मांग*
नैनपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन संचालित होने के बाद एक बड़ी समस्या पैदा हो गई है यहां नैनपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर रेलवे के द्वारा टिकट काउंटर बनाया गया है जहां टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी लंबी कतार लग रही है जिसके बीच यात्रियों को स्टेशन के अंदर प्रवेश करने में काफी बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है कभी-कभी देखने को मिलता है कि टिकट लेने यात्रियों एवं स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों के बीच विवाद की स्थिति भी बन रही है।