रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा इन दिनों शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य शुरु कराए जा रहे हैं। जिसमें प्रमुखता से सड़क निर्माण, भवन निर्माण, नाला निर्माण जैसे कार्यों के टेंडर जारी हुए हैं। पूर्व की परिषद के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के शहर में जो निर्माण कार्य हुए, आज उन निर्माण कार्यों के संबंध में कोई भी दिशा निर्देशन निर्माण स्थलों पर कहीं पर भी सड़कों पर बोर्ड के माध्यम से नहीं लगे हैं। जिससे उनकी गुणवत्ता संबंधी ठेकेदार की कार्य व्यवस्था पर निगरानी रखी जा सके। ऐसे में जनता के टैक्स के पैसों का शहर में सदुपयोग और पारदर्शिता रहे, इसी भावना को दृष्टिगत रखकर शासनहित और जनहित में वरिष्ठ समाज सुधारक, चिंतक,जागरूक नागरिक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव को नगर में स्वीकृत हुए निर्माण कार्यों के सड़क निर्माण स्थल अथवा भवन निर्माण पर जानकारी संबंधी बोर्ड लगाए जाने का पत्र लिखा है। जिसकी प्रतिलिपि उन्होंने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा सहित नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव को भी भेजी है। सूत्रों के अनुसार इस पत्र के नगर पालिका में पहुंचने के बाद से ही खासी हलचल मच गई है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शर्मा ने पत्र में लिखा है कि नगरपालिका द्वारा निर्माण कार्य विशेषत: सड़कों के जो टेंन्डर हुए है, उनकी गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं पारदर्षिता की दृष्टि से स्वीकृत निर्माण स्थल पर स्वीकृत राशि, ठेकेदार का नाम , निरीक्षणकर्ता नपा इंजीनियर का नाम, कार्य का विवरण जैसे यदि सड़क है तो उसकी मोटाई, चौड़ाई तथा लम्बाई का विवरण , कार्यावधि की समय सीमा, निर्माण कार्य के मापदंड(नॉर्म्स), लिखकर निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाने से कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा पारदर्शिता से होंगे। यदि निर्माण स्थल पर कार्य विवरण के बोर्ड लगाये जायेंगे तो वार्डवासी तथा अन्य जनता भी उन्हें देखेगी तथा गलत निर्माण होने पर तत्काल कार्यवाही भी हो सकेगी। जनता के हित में यदि उचित समझे तो कार्यवाही करें जिससे आप एवं नगरपालिका के यश में वृद्धि होगी। पत्र के माध्यम से श्री शर्मा ने विधायक डॉ.शर्मा सहित नपा में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव से आग्रह किया है कि यदि उन्हें इस विषय में कोई आपत्ति ना हो तो निर्माण कार्य स्थल पर बोर्ड लगाने संबंधी आदेश देने का कष्ट करें। फिलहाल इस पत्र से खासी हलचल नगरपालिका में मच गई है क्योंकि अभी तक शहर में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य पिछली परिषद में भी हुए हैं परंतु उनके द्वारा ऐसे कोई विकास कार्य संबंधी बोर्ड निर्माण स्थल पर नहीं लगाए गए हैं जिससे कि उन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर आम जनता निगाह रख सके और उस पर अपनी आवाज उठा सके।श्री शर्मा द्वारा की गई इस पहल की आम जनता के बीच प्रशंसा हो रही है और उनके द्वारा लिखा गया पत्र चर्चा का विषय भी बन गया है।