रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने योजना भवन सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए 83 आवेदकों की समस्या सुनी। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदनकर्ता को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवेदन का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मरावी सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने अमरवती धुर्वे के बच्चे के चेहरे में इनफेक्शन देखकर तत्काल इलाज एवं दवाई के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। संपन्न हुई जनसुनवाई में अतिक्रमण, पेंशन, दिव्यांग सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांकन, पेयजल, बिजली बिल सहित अलग-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh