आज सिहोरा नगर पालिका के सभागार में पार्षदों पत्रकारों की उपस्थिति में सीएमओ लक्ष्मण सारस एवं नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने नगरपालिका का बजट पेश किया. सिहोरा नगर को सुंदर बनाने के लिए 65 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें नगर विकास के लिए वेलकम गेट चौराहों का विकास कार्य प्रत्येक वार्ड में नाली एवं रोड,, शमशान घाट एवं कब्रिस्तानों का कायाकल्प,, टू लेन मार्ग,, आंगनवाड़ी केंद्र,, पीने के पानी के लिए बोरिंग आदि योजनाओं को शामिल किया गया. संध्या दिलीप दुबे ने कहा कि नगर के विकास एवं सुंदरीकरण के लिए कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा.
उपाध्यक्ष शारदा तिवारी नेता प्रतिपक्ष राजेश चौबे एवं वार्ड नंबर 9 की पार्षद ममता गोटिया का कहना है कि नगर विकास के लिए हम सभी पार्षद एक हैं. वार्ड 3 की पार्षद रीता शुक्ला ने कहा सिहोरा नगर का विकास हम सब की पहली जिम्मेदारी है.वार्ड 11 की पार्षद बेबी विनय पाल ने सी सी रोड एवं पीने के पानी की समस्या पर ध्यान आकर्षित कराया. वैसे बाजार ठेका नीलामी खितौला बस स्टेण्ड की दुकानों का मुद्दा खितौला बस स्टैंड में यात्री प्रतिक्षालय बाह्य नाला से मुरम उठाए जाने का मुद्दा छाया रहा. नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने कहा कि शीघ्र ही पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन का निर्माण किया जाएगा