संवाददाता-भूनेश्वर केवट
जिले में जगह-जगह छोटी-छोटी बैठकें कर के मध्यान भोजन बनाने वाले रसोईया फिर से बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।
रसोईया उत्थान संघ समिति से कुंवर सिंह मरकाम और जयंती अहिरवार ने संयुक्त रूप से बताया है,कि 16 अप्रैल को बीजाडांडी के नगरारपोंडी और 17 अप्रैल को मझगांव टिकरी में बैठक लेकर रोजी-रोटी पाने के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है।संगठन के प्रदेश संयोजक पी.डी. खैरवार ने आवाहन किया है,कि मध्य प्रदेश के सभी रसोईया अपने अपने स्तर पर आंदोलन की तैयारी करें। सरकार रसोइयों के नियमितीकरण की मांग को मानने में बड़ी देर कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व जल्द ही प्रदेश व्यापी आंदोलन कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया जाएगा।
पीडी खैरवार