घर परिवार से दूर रहकर 35 वे दिन भी हड़ताल पर आशा उषा कार्यकर्ता
गंजबासौदा । रविवार को अवकाश के दिन भी घर परिवार से दूर रहकर आशा उषा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर नेहरू चौक पर हड़ताल पर बैठी रही। सरकार से गुहार लगाती रही। आशाये अवकाश के दिन भी हड़ताल पर बैठी रही लेकिन अभीतक सरकार ने आशाओं के हित में कोई फैसला नहीं लिया है।
अब आगे आशाकार्यकर्ताये भूख हड़ताल कर सकती हैं । आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार आशाकार्यकर्ताओ को नजरंदाज कर रही है ऐसे में आशाओ के पास कोई आगे विकल्प नजर नहीं आ रहा है जब आशाओं की 2006मे जब नियुक्ति की गई थी तो ये कहा गया था कि पहले इनका काम देखेंगे और मात्र 3काम के लिए आशाकार्यकर्ताओ को रखा गया था शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए गर्भवती एवं माता की देखभाल के लिए लेकिन आज वर्तमान में आशाओं को कई प्रकार की ड्यूटी में लगा दिया जाता है और जानकारी तो इतनी देना पड़ती है सूची बनाकर की हर दो चार दिन में काम देखा जाये तो 2हजार रुपये बहुत कम है।
आज उपस्थित जिलाध्यक्ष दयाबाई अहिरवार विमलेश राजपूत गिरजा दांगी आशा शर्मा कृष्णा कुशवाह मीना राजपूत संगीता प्रजापति रीना नामदेव रीना सिलावट वंदना अहिरवार मिथलेश श्रीवास्तव आदि आशिकार्यकर्ताये उपस्थित रही।