कलेक्टर अविप्रसादे डीपीसी से कराई जांच, सामने आई सच्चाई
कटनी। विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशील कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा उनकी हर छोटी से छोटी समस्याओं का निदान करने तत्पर रहते हैं। गत दिवस एक विद्यालय में पेयजल अनुपलब्धता से संबंधित ऐसी ही एक खबर को संज्ञान में लेकर कलेक्टर द्वारा जांच कराई गई, जांच में पता चला कि शाला में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है।
*छुट्टी पर वाटर कूलर से पानी लेने पहुंची थी कुछ छात्राएं*
शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बरही में पेयजल उपलब्ध न होने के समाचार को संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र को इसकी त्वरित जांच करने के निर्देश दिए गए। जांच पड़ताल में पता चला कि शाला में पेजयल की पर्याप्त उपलब्धता है। शाला अवकाश के वक्त कुछ छात्राएं ठंडा पानी लेने नगर पंचायत बरही द्वारा लगाए वाटर कूलर(फ्रिजर) पर पहुंची थी, जिसकी तस्वीर खींच कर मीडिया के माध्यम से शाला में पानी न होने की खबर प्रचारित कर दी गई। इसके बाद भी कलेक्टर द्वारा डीपीसी और शाला प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि शाला में पानी उपलब्धता को सुनिश्चित बनाए रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही इसमें परिलक्षित न हो।