मयंक जैन जिला ब्यूरो चीफ
जबेरा। जबेरा तहसील में विगत 4 वर्षों से पदस्थ रहे तहसीलदार अरविंद यादव के जबेरा से टीकमगढ़ स्थानांतरण होने पर गुरुवार को जबेरा रेस्ट हाउस में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह, जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन,तेजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय सहित जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने तहसीलदार अरविंद यादव का साल श्रीफल और फूल मालाओं से सम्मान कर उनके कार्यकाल को जमकर सराहा। इस दौरान विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि अधिकारी आते जाते रहते है लेकिन श्री यादव जी ने आमजन से लेकर हर तबके के लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है उसे भुलाया नहीं जा सकता इन्हें हर मामले की गहरी समझ और हर व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुनने के कारण संपूर्ण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है और आपके द्वारा आमजन के हित में किए गए कार्य आपका व्यवहार हमेशा इस क्षेत्र में स्मरणीय रहेगा और हम सभी आपके सुखमय जीवन की कामना ईश्वर से करते हैं। विदाई समारोह में अनेक वक्ताओं ने तहसीलदार श्री यादव को भावभीनी विदाई देकर उनकी कार्यशैली एवं आमजन के प्रति उनके व्यवहार की जमकर सराहना करते हुए उन्हें गरीबों का सच्चा हितैषी बताया। वही तहसीलदार अरविंद यादव ने कहा कि सन 2019 में जबेरा पदस्थापना से लेकर अब तक जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों का मुझे जो सहयोग और सम्मान मिला है उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा कोरोना काल में भी आप सभी ने मेरा पूरा सहयोग किया जिस वजह से हम अपनी जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वाहन कर सके और इन 4 वर्षों के कार्यकाल में हमारा यह हमेशा प्रयास रहा है कि शासन के नियमानुसार आमजन के हित में जितना हो सके किया जाए और इसमें आप सभी ने हमारा पूरा सहयोग किया इसके लिए हम आप सभी के हृदय से आभारी हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश सिंघई, रविशंकर बाजपेई, नर्मदा राय, सुनील सिंघई,संतोष शर्मा,संतोष तिवारी,राजेंद्र जैन,मयंक जैन,अमित तिवारी,शिक्षक जुगल शर्मा,शेलेद्र जैन, राजेश जैन, विनोद मलैया, डॉ मनोज जैन, बंटी दुबे, राजा जैन, सौरभ जैन सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।