युवा छात्र दीपेंद्र का कहना हैं
ये सभी प्रथम वर्ष की के एन कॉलेज दमोह बीएससी,बीए की छात्राएं है,इन सभी छात्राओं ने बहुत अच्छे पेपर दिए है जिस बीएससी की छात्राओं को रसायन विज्ञान मे और बीए की छात्राओं को हिन्दी और अंग्रेजी में फेल कर दिया है और ज्यादा तर 2 नंबर 4 से फेल कर दिया है,महोदय 10-20 छात्राएं फेल हो सकती है लेकिन यहाँ तो सेंकड़ों छात्राओं को फेल कर दिया छात्राओं के भविष्य के साथ सीधा सीधा खिलबाड़ कॉलेज द्वारा किया जा रहा है दुबारा पेपर दिए उसमे भी जैसे पहले किया वही सब फिर से कर दिया कुछ सुधार नहीं हुआ माननीय हम सभी किसान मजदूर परिवार से ताल्लुक रखते है और ये छात्राएं बार बार फीस नहीं भर सकती,आप से मेरा और सभी छात्राओं का हाथ जोड़ कर निवेदन है कि आप हमारी मजबूरी को समझे और हमारी कॉफ़ी फिर चेक करवाने का आदेश दे हमारे भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है बहुत ही गलत है हम सभी छात्राओं के साथ अन्याय हो रहा है आप से हम छात्राओं को न्याय की उम्मीद लगी है हम छात्राओं के साथ महोदय न्याय करे
दमोह बटियागढ संतोष सिंह ठाकुर