रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंज क्षेत्र औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बुधवार की दोपहर मनरेगा पार्क का भी निरीक्षण किया जिससे पार्क के ऊपर से
बिजली के तार जाने से घटना के देखते हुए उसे ग्राम प्रधान ने हटवाने का आग्रह किया
जिलाधिकारी महोदय ने पार्क में और वृक्षारोपण करने का भी निर्देशित किया
चकिया ब्लाक का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। ब्लाक परिसर में समुचित साफ सफाई व्यवस्था नहीं रहने पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित
करते हुए कहा कि बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी के पूर्व निर्देश के बावजूद भी वार रूम की स्थापना नही कराने पर खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।
वहीं ब्लाक चकिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्लास रूम, प्रयोगशाला कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी, वाशरूम, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भ्रमण कर जानकारी ली।
विद्यालय का बाउंड्री वॉल टूट जाने पर फटकार भी लगाई
जिसे तुरंत मरम्मत कार्य करने को कहां
कंप्यूटर कक्ष का चोरी ना उसके लिए खिड़कियों पर के बाहर से जाली भी लगाने का निर्देशित किया
एवं बिजली का धाम में बच्चे का शिक्षा वंचित ना रहे इसके लिए सौर ऊर्जा का भी व्यवस्था हो
मिड डे मील से संबंधित व अन्य साफ सफाई व अन्य आवश्यक जानकारी ली साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।
यशपाल ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने सहायक होगी एवं मनोबल भी लगेगा जिससे बच्चों का मन की शक्ति तर्क का भी बिजी होगी ऐसी व्यवस्था है कि जिससे बच्चे प्रश्न का जवाब सही देते जाएंगे उसी प्रकार आगे प्रश्न आता जाएगा इस समय 50 टेबलेट की व्यवस्था है
इस के साथ ही फिरोजपुर गो आश्रय स्थल का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर चारा, पानी, भूसा की उपलब्धता, साफ, सफाई व्यवस्था के साथ स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया गया।
भूसा की पर्याप्त उपलब्धता हेतु निर्देश दिये।
साथ ही चहारदीवारी के किनारे, किनारे पौधों का रोपण हेतु निर्देश दिए।
फिरोजपुर में मानसरोवर तालाब का भी निरीक्षण करते हुए तलाब का मिट्टी का कटान ना हो इसके लिए वृक्षारोपण का भी निर्देशित किया
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी रवींद्र यादव, सचिव श्री चंद ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव विजय बनवासी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।