कटनी। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की विशेष पहल से ग्रामीण क्षेत्र के लिए उपलब्ध रेडक्रॉस सोसायटी का शव वाहन आज जिला प्रशासन को सौंपा गया।
जिला अस्पताल के निरीक्षण कार्यक्रम में पहुंचे संभागायुक्त जबलपुर अभय वर्मा द्वारा शव वाहन का विधिवत पूजन कर वाहन की चाबी कलेक्टर अवि प्रसाद की मौजूदगी में वाहन चालक को सौंपी।
*ग्रामीण क्षेत्र के लिए संचालित होगा शव वाहन*
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में इलाजरत गरीब ग्रामीण की मृत्यु उपरांत उसकी पार्थिव देह को उसके निवास तक पहुंचाने के लिए कोई व्यवस्था जिला में न होने को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस ओर विशेष पहल की गई। उनकी प्रेरणा से जिले के समाजसेवी और उद्योगपति तथा रेडक्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण पप्पू बजाज
द्वारा शव वाहन के लिए 6 लाख 20 हजार की राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदान की गई थी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एवम् कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा 15 अप्रैल तक उक्त शव वाहन उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई थी। जिसे पूरा करते हुए आज मंगलवार को उक्त इको शव वाहन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन को सुपुर्द किया गया।
*रोगी कल्याण समिति करेगी संचालन*
इस शव वाहन का संचालन रोगी कल्याण समिति के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लिए किया जाएगा। जिसके ईंधन और रखरखाव का संपूर्ण प्रबंध जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया जाएगा। शव वाहन सुपुर्द करने के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति सुशील शर्मा, उपाध्यक्ष लालजी शर्मा, सचिव डा यशवंत वर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, प्रवीण पप्पू बजाज, गोविंद सचदेवा, प्रकाश टिल्लू सिंघानिया, सारंग बजाज, डॉ राजेश श्रीवास्तव प्रखर आदि की मौजूदगी रही। संभागायुक्त श्री वर्मा द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद, प्रवीण बजाज सहित जिला रेडक्रास सोसायटी की सराहना की गई।