कटनी (11 अप्रैल) – विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी आम नागरिकों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण पूरी संवेदनशीलता के साथ करें। शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता के साथ पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें, कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कलेक्टर अवि प्रसाद से मिलें एवं शीध्रता से समस्या का निराकरण करें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे शासन की छवि धूमिल हो उपरोक्त निर्देश मंगलवार को आयोजित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान संभागायुक्त जबलपुर श्री अभय वर्मा ने दिए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग अजय श्रीवास्तव, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, जिला आयुष अधिकारी रितु द्विवेदी, जिला खनिज अधिकारी संतोष सिंह, जिला आबकारी अधिकारी आर.के.बघेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी वनश्री कुर्वेती, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग हरि सिंह, ई गवर्नेंस अधिकारी सौरभ सिंह सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक मे कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले के विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की प्रदेश स्तर पर प्राप्त ग्रेडिंग तथा सीएम हैल्पलाईन की प्रदेश स्तर पर अर्जित ग्रेडिंग की जानकारी से अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में जिले को प्राप्त ए ग्रेडिंग से अवगत कराया जाकर योजना के तहत पूर्ण एवं अपूर्ण भवनों की जानकारी प्रदान की गई।
स्वच्छ भारत मिशन के योजना की समीक्षा के दौरान सॉलिड वेस्ट एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत जिले के 600 ग्रामों में किराये जा रहे कार्याे कचरे के संग्रहण की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। संभागायुक्त श्री वर्मा द्वारा कचरे के परिवहन हेतु संलग्न वाहनों की जानकारी ली जाकर कचरे के परिवहन में विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश प्रदान किये गए। श्री वर्मा ने लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जिले में 87 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण किये जानें पर प्रसन्नता जाहिर ही गई।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना अंतर्गत पट्टो के संबंध में अवगत कराया गया कि दो हजार पट्टे बना दिए गए है। योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय फेस में कुल प्राप्त आवेदनो एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी से अवगत होकर लंबित आवेदनों का निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान पट्टों के वितरण की नियमानुसार कार्यवाही करने तथा स्वामित्व योजना के तहत लंबित 134 प्रकरणों का शीध्र निराकरण कराने के निर्देश संभागायुक्त श्री वर्मा नें दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने नगर परिषद कैमोर, बरही एवं विजयराघवगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित कराये गए भवनों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। नगर निगम कटनी सीमान्तर्गत झिंझरी फेस –1 तथा प्रेमनगर बस्ती में निर्मित होने वाले भवनों के संबंध में निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा अवगत कराया गया कि झिंझरी फेस 1 में ठेकेदार संबधी समस्या आने के कारण योजना में विलंब हुआ है। समस्या का निराकरण कराया जाकर वर्तमान में स्थल में कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। संभागायुक्त श्री अभय वर्मा द्वारा झिंझरी में निर्मित किये जाने वाले आवासों की जानकारी ली जाकर प्रोजेक्ट को शीध्र पूर्ण करानें के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने अवगत कराया गया कि सिटी बस योजना के तहत कुछ दिन पूर्व ही नगरवासियों के लिए 28 सीटर सिटी बस की सौगात प्रदान की गई है तथा शीध्र ही नगर से आसपास के ग्रामों रीठी, विजयराघवगढ सहित अन्य स्थलों हेतु भी सुविधा प्रारंभ की जावेगी।
कायाकल्प योजना के अंतर्गत 25 लाख की लागत से नगर के 5 स्थलों में निर्मित कराये जा रहे संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्याे की प्रगति की समीक्षा की जाकर निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करानें के निर्देश दिए। श्री वर्मा द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत घर घर नल कनेक्शन प्रदान किये जानें हेतु कुल टारगेट की जानकारी तथा शेष कार्य की जानकारी ली जाकर शेष टारगेट को शीध्र पूर्ण करनें हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा टी.बी रोगियों को पोषण किट प्रदान किये जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों, 144 लोगों को नि-क्षय मित्र बनाकर नि-क्षय मित्र अभियान के दौरान जिले के टी.बी मरीबों को पोषण आहार का वितरण, शिशु मृत्युदर, नवजात शिशु मृत्युदर एवं मातृ मत्युदर को कम करनें हेतु किये जा रहे प्रयासों, एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत 97.55 उपलब्धि के प्रतिशत के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान किये जानें पर संभागायुक्त श्री वर्मा द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई।
बैठक में मनरेगा योजना के तहत जिले मे निर्माणाधीन कार्याे, योजना के तहत जिले मे कार्यरत कुल मजदूरों की संख्या एवं उनकी मजदूरी के भुगतान, निर्माण कार्याे हेतु मेटेरियल सप्लाई आदि के भुगतान की जानकारी, एन.आर.एल.एम योजना के के तहत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में महिलाओं को जोडकर स्वरोजगार प्रदान करने, प्रधानमंत्री सडक योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लोक परिसंपत्ति पोर्ट पर दर्ज परिसंपत्तियों,
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, अमृत 2.0 के तहत पेयजल सप्लाई, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाकर योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समावधि में करनें हेतु निर्देशित किया गया।
महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया।