टिमरनी –
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन हेतु वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद सुनील दुबे के द्वारा लगातार अपने वार्ड में सहायता प्रदान की जा रही है। उसी के तहत वार्ड क्रमांक 6 की निवासी श्रीमती सोनाली सोलंकी के घर लाडली बहना योजना का पंजीयन करने वाली टीम को ले जाकर उनका पंजीयन कराया। सोनाली सोलंकी के यहां विगत 31 मार्च को पुत्री का जन्म होने से, वह स्वयं पंजीयन केंद्र पर जाने में असमर्थ थी, जिसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि पार्षद सुनील दुबे को होने पर, श्री दुबे ने आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती करुणा सोनपुरे एवं संतोष लोहाना , प्रकाश मांझी,रतना दमाड़े , को अपने साथ सोनाली सोलंकी के घर ले जाकर पंजीयन कराया। अपने घर पंजीयन टीम को पाकर सोनाली सोलंकी एवं उनके परिजनों ने विधायक प्रतिनिधि पार्षद सुनील दुबे और पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अंकित जोशी, अश्विनी उपरित, निखिल सोलंकी, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट