रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में मंगलवार को महान समाज सुधारक, विचारक, दार्शनिक एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की 195 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय ने कहा कि महिलाओं को स्वतंत्रता से जीने के लिए रूढ़िवादी विचारों वाले समाज में सुधार लाने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले का विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी , जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला , भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी , मुकेश नागर , गोविंदा सैनी , संप्रभु सोनकिया , अंकित सैनी , देवानंद यादव , दुर्गेश मिश्रा , हर्ष सराठे, गुल्लन सैनी, यश तिवारी, रवि केवट सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।