रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति नर्मदापुरम द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 11अप्रैल मगंलवार शाम 6:30 बजे स्वयंवरम गार्डन चक्कर रोड मालाखेड़ी में आयोजित किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी एवं सहसचिव अंकित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि माली सैनी समाज के गौरव महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 196वी जयंती पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माली सैनी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। सैनी ने आगे बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्मदापुरम के कुछ चुनिंदा पत्रकारों का सम्मान भी कार्यक्रम में किया जाएगा। समिति अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माली समाज के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत एडीएम जी पी माली करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में माली समाज के कई समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माली समाज के लोगों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।