राजेंद्र सिंह (ब्लाक अध्यक्ष बटियागढ क्षत्रीय महासभा),श्री कल्याण सिंह (अध्यक्ष कलेही मेला कमेटी), श्री सजवन सिंह (सरपंच मगरौन)श्री कृपाल सिंह (जनपद सदस्य मगरौन), श्री मूरत सींग लोधी ( सुनवाहा सरपंच)पं.श्री कंछेदी दुबे ,प्रदीप पाठक, रजनीश महराज राजेन्र्द तिवारी भानसीग लोधी महेन्द्र दुबे , जितेन्द्र खरे “बादल ,कृष्णकुमार रंगीला बुंदेली लोगगीत गायक, कार्यक्रम कका शुभारंभ दीप प्रज्जवल कर अध्यक्षता पथरिया विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक माननीय श्रीमती रामबाई/गोविंद सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया एवं श्री देवराज/गोविंद्र सिंह परिहार “बिट्टू भैया” ( पथरिया विधायक पुत्र) द्वारा मेले मैं पधारे समस्त जनप्रतिनिधि गण, एवं वरिष्ठजनों का पुष्पगुच्छ-माला पहनाकर मेले में पधारे समस्त गणमान्य लोगों का स्वागत सम्मान करते हुए बुन्देली सांस्कृत कार्यक्रम की सुरुवात की गई।
जिला स्तरीय इस मेले का आयोजन दिनांक 09,10 एवं 11अप्रेल को किया जा रहा है, मेले में आसपास के व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानें लगाई गई हैं
झूले एवं विभिन्न प्रकार के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है सभी क्षेत्र जनों के मनोरंजन हेतु स्थानी विधाओं स्थानीय विधाओं जैसे लोकगीत राई नृत्य क्षेत्रीय देवारी दिवारी की प्रतिदिन प्रस्तुति की जाएगी ।
मेले में समस्त क्षेत्रीय नागरिकों कर्मचारियों व्यापारियों जनप्रतिनिधियों पत्रकार जनों मीडिया के साथियों सहित सभी नागरिकों से मेला का आनंद लेने की अपील मेला आयोजक श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह विधायक पथरिया द्वारा की गई है
बटियागढ संतोष सिंह ठाकुर